scriptमुख्यमंत्री 23 को कल्लकुरिचि कलेक्ट्रेट की रखेंगे आधारशीला | TN Chief Minister to lay foundation stone for Kallakurichi Collectorat | Patrika News

मुख्यमंत्री 23 को कल्लकुरिचि कलेक्ट्रेट की रखेंगे आधारशीला

locationचेन्नईPublished: Oct 18, 2020 04:54:33 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी आगामी 23 अक्टूबर को कल्लकुरिचि जिले के लिए नए कलेक्ट्रेट कांप्लेक्स निर्माण की आधारशीला रखेंगे।

मुख्यमंत्री 23 को कल्लकुरिचि कलेक्ट्रेट की रखेंगे आधारशीला

मुख्यमंत्री 23 को कल्लकुरिचि कलेक्ट्रेट की रखेंगे आधारशीला


चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी आगामी 23 अक्टूबर को कल्लकुरिचि जिले के लिए नए कलेक्ट्रेट कांप्लेक्स निर्माण की आधारशीला रखेंगे। सूत्रों ने बताया मुख्यमंत्री यहां राज्य सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्ट्रेट की आधारशीला रखेंगे। पिछले साल 9 जनवरी को विल्लुपुरम जिले से अगल होने के बाद कल्लकुरिचि जिला मुख्यालय बना था। वर्तमान में कलेक्ट्रेट मार्केट कमेटी के पास स्थित है। एक अधिकारी ने बताया 104 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस कलेक्ट्रेट में सात फ्लोर और 40 विभाग होंगे। इस मास्टर प्लान कांप्लेक्स के लिए जिला प्रशासन ने विरुदचलम में 35 एकड़ भूमि की पहचान की है।

 

कलेक्ट्रेट इमारत 2.७ लाख स्क्वायर फीट की जगह में फैला रहेगा। 5 एकड़ भूमि में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय तैयार होगा। इसमें चार एकड़ भूमि में इंटरग्रेटेड कोर्ट कांप्लेक्स भी शामिल है। इसके अलावा इसमें बैंक ब्रांच, पोस्ट ऑफिस, शिकायत निवारण हॉल और महिला और पुरुषों के लिए जीम की सुविधा भी होगी। अगले 18 महीनों के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो