script

तमिलनाडु में कोविड-19 के 5875 नए मामले, 98 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 2.57 लाख के पार

locationचेन्नईPublished: Aug 02, 2020 09:12:19 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु में कोरोना के 5875 नए मामले, 98 और की मौत

TN corona count goes up by 5,875: 82pc cases reported outside Chennai

TN corona count goes up by 5,875: 82pc cases reported outside Chennai

चेन्नई.

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना महामारी के 5875 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2.57 लाख के आंकड़े को पार कर गई। पिछले 24 घंटों में कुल 60,344 सैंपल की जांच की गई। वहीं 56998 सक्रिय मरीज है जिनका अस्पताल और कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है। रविवार को आए कुल कोरोना के मामलों में करीब 82 प्रतिशत मामले चेन्नई से बाहर जिलों के है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5875 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 57 हजार 613 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 98 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 4132 हो गया। वहीं 5517 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 1,96,483 लोग कोविड-19 से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। अबतक 27,79,062 सैंपल टेस्ट हुए है। तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी रेट 76.27 फीसदी पर आई जो शनिवार को 75.85 पर रही थी। मृत्यु दर घटकर 1.60 प्रतिशत पहुंच गई।

चेन्नई में कोरोना के मामले
तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन 1000-1100 के बीच मामले आए। पिछले 24 घंटे में चेन्नई में 1065 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,951 हो गई। यहां 12190 सक्रिय मामले है जबकि रविवार को अलग- अलग अस्पताल से 1303 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 17 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की सख्या बढकऱ 2157 हो गई।

जिलेवार कोरोना के मामले
चेन्नई को छोडकऱ तमिलनाडु के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। रविवार को चेन्नई के अलावा पूरे राज्य में 4810 मामले दर्ज हुए जो कुल मामलों का 81.8 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु के मामले में भी वृद्धि हुई है। चेन्नई में रविवार को 17 मौतें दर्ज हुई जबकि 81 मौतें राज्य के अलग अलग जिलों में दर्ज हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो