scriptतमिलनाडु में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर देश में सबसे अधिक: पलनीस्वामी | TN has highest recovery rate of 85.45 per cent, says CM | Patrika News

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर देश में सबसे अधिक: पलनीस्वामी

locationचेन्नईPublished: Aug 29, 2020 07:51:39 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

मरीजों के उपचार और राहत कार्यों पर अब तक 7,162 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

TN has highest recovery rate of 85.45 per cent, says CM

TN has highest recovery rate of 85.45 per cent, says CM

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 3.५५ मरीज ठीक हो चुके हैं और इसके साथ ही इस महामारी के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.45 प्रतिशत हो गई है जो देश में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत रह गई है जो कि “अत्यंत कम” है।

कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोविड-19 से निधन, पीएम मोदी ने दुख जताया

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों के साथ शनिवार को हुई बैठक में पलनीस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने, मरीजों के उपचार और राहत कार्यों पर अब तक 7,162 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहूंगा कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर तमिलनाडु में 85.45 प्रतिशत है जो देश में सर्वाधिक है और इस महामारी से मौत की दर 1.7 प्रतिशत है जो बहुत कम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो