scriptTN : Linking aadhar with eb conusmer number is mandatory for subsidy | TN : बिजली सब्सिडी चाहिए तो Aadhar लिंक कराना होगा | Patrika News

TN : बिजली सब्सिडी चाहिए तो Aadhar लिंक कराना होगा

locationचेन्नईPublished: Oct 13, 2022 05:49:21 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

- शासनादेश हुआ जारी

- वर्ना १०० यूनिट मुफ्त बिजली सहित टैरिफ छूट का लाभ नहीं मिलेगा

aadhar.jpg
चेन्नई. बिजली के बिल में हुई बढ़ोतरी से खिसियाई जनता को सरकार ने छेड़ते हुए घोषणा की है कि ऊर्जा सब्सिडी प्राप्त करनी है तो उपभोक्ता संख्या से आधार लिंक कराएं। आधार जोडऩे पर ही उनको १०० यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल सकेगा।
सरकार ने 6 अक्टूबर को इस सिलसिले शासनादेश जारी किया जिसके तहत सब्सिडी योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति को आधार नंबर होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा या आधार प्रमाणीकरण से गुजरना होगा। जिनके पास आधार संख्या नहीं है और वे सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें आधार नामांकन केंद्र पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.