चेन्नई

कन्याकुमारी में 45 हजार मतदाताओं के नाम गायब!

– चुनाव आयोग से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब- याची की मांग चुनाव निरस्त हो

चेन्नईMay 09, 2019 / 01:40 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TN: Madras HC seeks EC response on deletion of names from voter List

चेन्नई. कन्याकुमारी जिले में मतदाता सूची से ४५ हजार से अधिक नाम हटा दिए जाने की शिकायत पर मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।

तमिलनाडु फिशरमैन फोरम की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि कन्याकुमारी में मतदाता सूची में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए।

याची का दावा था कि जिले के ४७ समुद्रतटीय गांवों के ४५ हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं थे। लिहाजा उस सीट पर हुए लोकसभा चुनाव निरस्त किए जाने चाहिए।

हाईकोर्ट ने बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई की। न्यायिक पीठ ने इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग से जवाब मांगते हुए नोटिस जारी कर सुनवाई स्थगित कर दी।

– बच्चा चोरी मामलाा
पांच अभियुक्तों की जमानत अर्जी खारिज
नामक्कल. जिला सत्र अदालत ने बच्चा चोरी काण्ड के पांच अभियुक्तों की जमानत अर्जी बुधवार को ठुकरा दी।
बच्चा चोरी काण्ड में राशिपुरम की रिटायर्ड नर्स अमुदा, उसका पति रविचंद्रन समेत आठ जनों की गिरफ्तारी हुई है।
प्रकरण की जांच सीबी-सीआईडी कर रही है।

सीबी-सीआईडी ने अमुदा और दो अन्य को सात दिन के रिमांड पर लिया है। इस बीच अमुदा के पति रविचंद्रन सहित पांच आरोपियों ने नामक्कल कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई। हालांकि कोर्ट ने उनको राहत नहीं दी और याचिका ठुकरा दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.