चेन्नई

Tamilnadu NEET मामले में सीबी सीआईडी ने की तीन छात्र और उनके पिता समेत छह और गिरफ्तारियां

TN NEET impersonation case: More students held, CB-CID hints at larger racket:
नीट मामले में सीबी सीआईडी ने की तीन छात्र और उनके पिता समेत छह और गिरफ्तारियां

चेन्नईSep 28, 2019 / 01:19 pm

shivali agrawal

TamilDu NEET impersonation case: More students held,

चेन्नई. अभ्यर्थी बदलकर NEET पास करने के बाद तेनी मेडिकल कॉलेज में दाखिल हासिल करने वाले केवी उदित सूर्या और उसके पिता की न्यायिक हिरासत में लेने के दूसरे दिन ही सीबीसीआईडी ने तीन और छात्रों को उनके पिता समेत गिरफ्तार किया है।


ये मामला उच्च न्यायालय के कहे अनुसार दिन प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। पुलिस की एक विशेष टीम ने इस मामले में प्रमुख एजेंट माने जा रहे शख्स को कल गिरफ्तार किया था। केरल के मूल निवासी जॉर्ज जोसेफ तिरुवनंतपुरम में कोचिंग सेन्टर चलाता है।


आज हुई गिरफ्तारियों में एक छात्रा शामिल है। सीबीसीआईडी द्वारा गिरफ्तार सभी छात्र अलग अलग कॉलेजो में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। जो चेन्नई के आसपास के मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं।


मामले के अनुसार उदित की जगह किसी अन्य छात्र ने नीट दी थी और तेनी कॉलेज में उसे दाखिला मिल गया।
तेनी मेडिकल कॉलेज ने नीट प्रवेश पत्र और दाखिला अनुमति पत्र में अलग-अलग छायाचित्र देख मामला दर्ज कराया था।


सूत्रों के अनुसार यह एक बड़ा रैकेट हो सकता है। पुलिस दो और दलालों की तलाश में जुटी है।

Home / Chennai / Tamilnadu NEET मामले में सीबी सीआईडी ने की तीन छात्र और उनके पिता समेत छह और गिरफ्तारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.