तमिलनाडु में कोरोना के 2,710 नए मामले, अबतक कुल 62,087 केस, 794 मौतें
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,000 के पार
-9 लाख से अधिक सैम्पल एवं 8 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच
-राज्य में 2710 नए मामले, 37 और लोगों की मौत

चेन्नई.
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने की बजाए रोज बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को आए नए मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। हालांकि चेन्नई समेत राज्य भर में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है बावजूद इसके सोमवार को लगातार छठवें दिन 2000 से अधिक नए मामले सामने आए।
अकेले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2710 नए मामले सामने आए। इसमें 58 वे यात्री भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से आए हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 62,087 हो गई है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 27,178 है।
राज्य में लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। यही कारण है कि राज्य में कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या बढ़कर अब 87 हो गई है। अब तक 9,19, 204 सैम्पल एवं 8,76,791 व्यक्तियों की जांच की गई है। 1358 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इस प्रकार अब तक 34,112 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 37 और लोगों की मौत हुई। इसमें 35 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने सोमवार को बताया। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 794 हो गई है।
चेन्नई में कुल संक्रमितः 42,752
चेन्नइ में कुल डिस्चार्जः 23,756
चेन्नई में सक्रिय मामले-18,372
चेन्नई में अब तक मौत-623
चेन्नई में नए मामले-1487
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज