scriptतमिलनाडु में कोरोना मामले 2.74 लाख के करीब, रिकवरी दर 78 फीसदी के पार | TN's covid count today has just crossed 5K | Patrika News

तमिलनाडु में कोरोना मामले 2.74 लाख के करीब, रिकवरी दर 78 फीसदी के पार

locationचेन्नईPublished: Aug 05, 2020 09:39:09 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– एक दिन में 112 मौतें

TN's covid count today has just crossed 5K

TN’s covid count today has just crossed 5K

चेन्नई.

तमिलनाडु के लिए बेहद खतरनाक और चिंतनीय स्थिति शुरू हो गई है, क्योंकि यहां जिस रफ्तार में संक्रमितों की मौतों की संख्या बढ़ रही है, राज्य के लिए खतरे की घंटी बज रही है। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना महामारी के 5175 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2.73 लाख के आंकड़े को पार कर गई।

पिछले 24 घंटों में कुल 61166 सैंपल की जांच की गई। वहीं अबतक 29.53 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। अभी राज्य में 54184 सक्रिय मरीज है जिनका अस्पताल और कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5175 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,73,460 हो गई। लगातार तीसरे दिन 112 से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई है। अबतक राज्य में इस महामारी से 4461 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 6031 कोरोना महामारी से लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 2,14,815 लोग कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 78.55 प्रतिशत पहुंच गई जबकि मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में मंगलवार को 1044 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,05,004 हो गई। वहीं अबतक 90966 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 11811 सक्रिय मामले है।
25 और मौत के साथ यहां अबतक 2227 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो