पुदुचेरी में तेल कंपनियों से तेल उत्पादों की खरीद बंद
केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में अचानक कटौती से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर पुदुचेरी में पेट्रोलियम डीलरों ने तेल कंपनियों से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदे। यह पेट्रोलियम डीलरों के संघों द्वारा देशव्यापी विरोध के चलते किया गया। पुदुचेरी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव ए. मुरुगेसन ने बताया, केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के कारण पुदुचेरी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 8.49 रुपए और 6.69 रुपए प्रति लीटर की कमी से उपभोक्ताओं को राहत मिली है, लेकिन पेट्रोलियम डीलर घाटे में हैं। लगभग 110 डीलर जिन्होंने तेल कंपनियों को उत्पाद शुल्क का भुगतान करके ईंधन की खरीद की और उन्हें अपने भूमिगत टैंकों और टैंकर लॉरियों में संग्रहीत किया, अब उपभोक्ताओं को कम दर पर बेचना पड़ रहा है, जिससे नुकसान हो रहा है। तेल कंपनियों के साथ डीलरशिप समझौते के अनुसार, न्यूनतम स्टॉक तीन दिनों के लिए बनाए रखा जाना है। हालांकि इन सभी वर्षों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि होने पर पेट्रोलियम डीलरों को फायदा हुआ है।