scriptतमिलनाडु ट्रक ऑपरेटर की मांग: ईंधन की कीमतों को जीएसटी के तहत लाया जाए | TN Truck Operators Want Fuel Prices To Be Brought Under GST | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु ट्रक ऑपरेटर की मांग: ईंधन की कीमतों को जीएसटी के तहत लाया जाए

जिले में अनुमानित 5 लाख ट्रक हैं और ट्रक मालिकों और बेड़े संचालकों के अनुसार उनमें से लगभग 35 प्रतिशत को नहीं चलाया जा रहा है।

चेन्नईOct 25, 2021 / 07:15 pm

PURUSHOTTAM REDDY

नामक्कल.

तमिलनाडु में डीजल की कीमतें 100 रुपए के पार जाने से ट्रक मालिक और फ्लीट संचालक चिंतित हैं। इस वजह से दक्षिण भारत की ट्रक राजधानी माने जाने वाले नामक्कल जिले में बड़ी संख्या में ट्रक नहीं चल रहे हैं। जिले में अनुमानित 5 लाख ट्रक हैं और ट्रक मालिकों और बेड़े संचालकों के अनुसार उनमें से लगभग 35 प्रतिशत को नहीं चलाया जा रहा है।

ट्रक मालिक संघ चाहता है कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें ईंधन की कीमतों को जीएसटी के तहत शामिल करें और डीएमके सरकार डीजल की कीमत में 4 रुपए प्रति लीटर की कमी करने के अपने वादे का सम्मान करें। नामक्कल जिले के ट्रक मालिक संघ के महासचिव एम. वेलमुरुगन ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक ट्रकों का संचालन नहीं किया जा रहा है।

टोल शुल्क और डीजल की कीमत 70 प्रतिशत से अधिक आय ले लेती है। उसके बाद कई बाजारों में चालक दल को भुगतान, लोडिंग और अनलोडिंग, ट्रक घाटे में चल रहे हैं। इसलिए, अधिकांश मालिकों ने ट्रकों को चलाना बंद कर दिया है जिससे परिवहन क्षेत्र में गंभीर संकट पैदा हो जाएगा और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित होगी। चूंकि अधिकांश ट्रक ऑपरेटरों ने ट्रकों को ऋण पर लिया है, इसलिए नहीं चलने वाले वाहनों ने ऋण की अदायगी को प्रभावित किया है। अधिकांश ऋण लेने वालों को बैंकों और निजी ऋणदाताओं सहित वित्तीय संस्थानों द्वारा परेशान किया जा रहा है।

Home / Chennai / तमिलनाडु ट्रक ऑपरेटर की मांग: ईंधन की कीमतों को जीएसटी के तहत लाया जाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो