scriptटीएनपीएससी ने माना पूछे गए २४ सवाल गलत | TNPSC accepted 24 questions were wrong | Patrika News

टीएनपीएससी ने माना पूछे गए २४ सवाल गलत

locationचेन्नईPublished: Jun 14, 2019 01:39:40 pm

Submitted by:

shivali agrawal

– ग्रुप प्रथम परीक्षा

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

टीएनपीएससी ने माना पूछे गए २४ सवाल गलत

चेन्नई. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने कबूल किया है कि गत मार्च में आयोजित ग्रुप प्रथम की परीक्षा में पूछे गए सवाल गलत थे।
मार्च महीने में आयोजित इस परीक्षा में ६८ हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे। अपे्रल महीने में नतीजे आए। इस परीक्षा में पूछे गए कुल २०० सवालों में से २४ गलत थे। मद्रास हाईकोर्ट में आयोग ने इस बात को माना है।
न्यायाधीश पात्र्तिपन ने फटकार लगाई कि आयोग की परीक्षाओं में गलत सवाल क्यों पूछे जाते हैं? ऐसे सवाल क्यों किए गए जिनका उत्तर ही नहीं था। इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में गड़बड़ी होना अस्वीकार्य है। गलत प्रश्नों का यह मसला साधारण बात नहीं है। सरकार से इस संबंध में जवाब मांगते हुए न्यायालय ने सुनवाई अगली तारीख के लिए टाल दी। इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में गड़बड़ी होना अस्वीकार्य है। गलत प्रश्नों का यह मसला साधारण बात नहीं है। सरकार से इस संबंध में जवाब मांगते हुए न्यायालय ने सुनवाई अगली तारीख के लिए टाल दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो