चेन्नई

TNPSC ने जारी किए नए नियम

TNPSC (तमिलनाडु लोक सेवा आयोग) ने परीक्षा प्रणाली में कई परिवर्तन करने की घोषणा की है।

चेन्नईFeb 15, 2020 / 05:31 pm

shivali agrawal

TNPSC ने जारी किए नए नियम

चेन्नई.हाल ही टीएनपीएससी मे हुए घोटाले के बाद तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने परीक्षा प्रणाली में कई परिवर्तन करने की घोषणा की है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रश्रो की श्रेणी के साथ ही परीक्षा के समय और संख्या में बदलाव किया गया है। टीएनपीएससी में ग्रुप चार और दो ए के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा अब प्रीलिमनरी और मेन्स दो चरणों में होगी। समय भी 10 बजे से एक बजे तक होगी। परिक्षार्थी को 9 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। इसके पहले ओएमआर शीट में उत्तर न आने पर खाली स्थान छोडऩे का विकल्प था। नए नियमों के अनुसार अब एक और विकल्प जोड़ दिया गया है, जिसे उत्तर न आने पर भरा जाना जरुरी है। इस प्रकार हर प्रश्न का उत्तर भरा ही जाएगा। जिस उत्तर पुस्तिका में उत्तर खाली छोड़े जाएंगे वह उत्तरपुस्तिका अस्वीकार्य हो जाएगी। परीक्षार्थी को एक अलग पेज पर उसके द्वारा भरे गए उसने कितने ए,बी,सी, डी और ई विकल्प भरे हैं। जिसे परीक्षक द्वारा जांचा जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा में फिंगरप्रिंट्स स्कैनर, जीपीएस और सीसीटीवी की व्यवस्था जोडऩे के बारे में विचार किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी। आयोग एक वेबसाइट भी शुरु करेगा जिस पर परीक्षार्थी अपने विचार और सूचना दे सकेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.