scriptTNSCB housing tenement collapses, none hurt | चेन्नइ में देखते-देखते ढह गई 24 फ्लैट वाली 40 साल पुरानी जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं | Patrika News

चेन्नइ में देखते-देखते ढह गई 24 फ्लैट वाली 40 साल पुरानी जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं

locationचेन्नईPublished: Dec 27, 2021 04:52:14 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

- दरार देखते ही घरों से निकलकर भागे लोग
- इमारत का एक हिस्सा गिरा

चेन्नइ में देखते-देखते ढह गई 24 फ्लैट वाली 40 साल पुरानी जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
चेन्नइ में देखते-देखते ढह गई 24 फ्लैट वाली 40 साल पुरानी जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं

चेन्नई.

चेन्नई के उत्तरी इलाका तिरुवत्तीयूर में सोमवार को तमिलनाडु स्लम क्लियरेंस बोर्ड (टीएनएससीबी) द्वारा निर्मित आवासीय इमारतें ढह गई। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और इस हादसे के बाद अन्य इमारतों को खाली करा लिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.