कीमतें बढ़ीं तो सरकार चेती, अब बेचेगी सरकारी दुकानों पर सस्ती दर पर टमाटर
कभी प्याज मुनासिब नहीं होता था अब आम आदमी की थाली से टमाटर गायब
Tomato prices touch Rs 100
चेन्नई
Published: May 21, 2022 07:07:21 pm
चेन्नई. लगातार लाल होते टमाटर के बाद अब सरकार चेती है। सरकार ने सरकारी दुकानों के मार्फत सस्ती दर पर टमाटर बेचने का फैसला किया है। उधर टमाटर लगातार अपना रंग दिखा रहा है और कीमतें सौ पार पहुंच चुकी है। कारोबारियों की मानें तो कीमतें और ऊपर जा सकती है। ऐसे में आम आदमी की थाली से टमाटर गायब हो गया है।
तमिलनाडु सरकार की दुकानों पर बिकेंगे टमाटर
चेन्नई खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के एक दिन बाद, तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राज्य भर में 65 कृषि ताजा सब्जी (पन्नई पसुमाई) की दुकानों के माध्यम से 70-85 रुपए में बेचा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में मांग के आधार पर इसे राशन की दुकानों पर भी बेचा जाएगा, क्योंकि कीमतें बढ़ने की उम्मीद है।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार पन्नई पसुमाई की दुकानों के माध्यम से बेचे जाने वाले टमाटर स्थानीय किसानों से मंगवाए जाएंगे। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बारिश के कारण आपूर्ति की कमी के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमत 90 रुपए से 120 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। सूत्रों ने कहा कि मैसूर में कृषि उत्पादन विपणन समिति (एपीएमसी) का खरीद मूल्य शुक्रवार को 70 रुपए प्रति किलो था और जल्द ही 100 रुपए को पार कर सकता है।
टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंची
चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार के बाद मदुरै बाजार में टमाटर का खुदरा भाव 100 रुपए के पार चला गया। सूत्रों ने कहा कि आसमान छूती कीमतों का मुख्य कारण आवक में कमी और छिटपुट बारिश है जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है।
मदुरै के व्यापारियों के अनुसार, कई दक्षिणी जिलों को सब्जियों की आपूर्ति करने वाले केंद्रीय बाजार की टमाटर की दैनिक जरूरत लगभग 300 मीट्रिक टन प्रति दिन है। इस में से 80% से अधिक टमाटर पड़ोसी राज्यों से आते हैं - मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से और शेष 20% मदुरै और तेनी जिलों के स्थानीय किसानों से आता है। हालांकि, मदुरै के केंद्रीय बाजार में मौजूदा आवक घटकर 75 मीट्रिक टन और उससे भी कम हो गई है, जिसमें टमाटर की कीमतें 100 रुपए से ऊपर बिक रही हैं।
मदुरै सेंट्रल मार्केट में ऑल वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चिन्नामायण ने बताया, त्योहार और शुभ आयोजनों को देखते हुए, सब्जियों की मांग कुछ दिनों में विशेष रूप से टमाटर के लिए काफी बढ़ गई है। शुक्रवार को मदुरै में एक किलो टमाटर 80 रुपए थोक और खुदरा बाजारों में 100 रुपए में बिका।

Tomato prices touch Rs 100
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
