हालांकि मुदुमालै टाइगर रिजर्व (एमटीआर) को खोलने की अनुमति मांगी गई है लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली है। इससे पहले सुबह कलक्टर ने एसेम्बली रूम्स थिएटर, जिसे कोरोना महामारी के बाद से बंद किया गया था, का निरीक्षण किया। दिव्या ने कहा कि 150 साल से अधिक पूराने हैरिटेज सिनेमा का बंद के दौरान साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया था।
दिव्या ने थिएटर में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने को लेकर उठाए गए कदमों का निरीक्षण भी किया, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इस मौके पर एसेम्बली रूम्स के सचिव डी. राधाकृष्णन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए गत मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से राज्य भर के पर्यटक स्थल बंद चल रहे हैं।