script7 दिसंबर से निलगिरी के पर्यटक स्थल आम लोगो के लिए खुल जाएंगे | Tourists spots to be opened in the Nilgiris from December 7 | Patrika News
चेन्नई

7 दिसंबर से निलगिरी के पर्यटक स्थल आम लोगो के लिए खुल जाएंगे

जिला कलक्टर जे. इनोसेंट दिव्या ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के बाद से जिले में बंद हुए पर्यटक स्थल सोमवार से खोल दिए जाएंगे

चेन्नईDec 04, 2020 / 05:36 pm

Vishal Kesharwani

7 दिसंबर से निलगिरी के पर्यटक स्थल आम लोगो के लिए खुल जाएंगे

7 दिसंबर से निलगिरी के पर्यटक स्थल आम लोगो के लिए खुल जाएंगे


निलगिरी. जिला कलक्टर जे. इनोसेंट दिव्या ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के बाद से जिले में बंद हुए पर्यटक स्थल सोमवार से खोल दिए जाएंगे। यहां पत्रकारों से बातचीत में दिव्या ने कहा डोड्डाबेटा पीक, बोट हाउस, पेकारा लेक और निंथ मिल समेत अन्य पर्यटक स्थलों को सोमवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस प्रकार से इको डेवलपमेंट कमेटी और पर्यटक विभाग द्वारा संचालित होने वाले सभी स्थलों को खोल दिया जाएगा।

 

हालांकि मुदुमालै टाइगर रिजर्व (एमटीआर) को खोलने की अनुमति मांगी गई है लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली है। इससे पहले सुबह कलक्टर ने एसेम्बली रूम्स थिएटर, जिसे कोरोना महामारी के बाद से बंद किया गया था, का निरीक्षण किया। दिव्या ने कहा कि 150 साल से अधिक पूराने हैरिटेज सिनेमा का बंद के दौरान साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया था।

 

दिव्या ने थिएटर में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने को लेकर उठाए गए कदमों का निरीक्षण भी किया, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इस मौके पर एसेम्बली रूम्स के सचिव डी. राधाकृष्णन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए गत मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से राज्य भर के पर्यटक स्थल बंद चल रहे हैं।

Hindi News / Chennai / 7 दिसंबर से निलगिरी के पर्यटक स्थल आम लोगो के लिए खुल जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो