scriptचेन्नई सेन्ट्रल गुडुर सेक्शन पर रेल सेवाएं रहेगी बाधित | train | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई सेन्ट्रल गुडुर सेक्शन पर रेल सेवाएं रहेगी बाधित

चेन्नई सेन्ट्रल गुडुर सेक्शन पर रेल सेवाएं रहेगी बाधित

चेन्नईFeb 05, 2021 / 10:45 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

train

train

चेन्नई. चेन्नई सेन्ट्रल गुडुर सेक्शन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते लाइन ब्लाक रहने से आंशिक रूप से सेवाएं बाधित रहेगी। यह कार्य 6 फरवरी को सुबह 1145 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक चलेगा। 6 फरवरी को एलावुर एवं सुलुरपेटा के बीच उपनगरीय रेल सेवा आंशिक रूप से कैंसल रहेगी। ट्रेन नं.- एमएसपी9 मूर मार्केट काम्प्लेक्स सुलुरपेटा वर्क्समेन स्पेशल जो मूर मार्केट से सुबह 9.55 बजे रवाना होती है आंकिश रूप से कैंसल रहेगी। ट्रेन नं.- बीएसपी 1 चेन्नई बीच सुलुरपेटा वर्क्समेन स्पेशल जो चेन्नई बीच से दोपहर 12.40 बजे रवाना होती है आंशिक कैंसल की गई है। इसी तरह से एसपीएम 13 सुलुरपेटा मूर मार्केट काम्पलेक्स वर्क्समेन स्पेशल जो सुलुरपेटा से दोपहर 1.20 बजे रवाना होती है आंशिक कैंसल की गई है। ट्रेन नं. एसपीएम 16 जो सुलुरपेटा मूर मार्केट काम्पलेक्स वर्क्समेन स्पेशल जो सुलुरपेटा से दोपहर 3.10 पर रवाना होती है को आंशिक कैंसल किया गया है। कार्य पूरा होने के बाद संबंधित क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं सुचारू कर दी जाएगी।

Home / Chennai / चेन्नई सेन्ट्रल गुडुर सेक्शन पर रेल सेवाएं रहेगी बाधित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो