चेन्नई

उपनगरीय एवं एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं डेढ़ घंटे तक बाधित रही

उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित- यात्रियों को करना पड़ा लम्बे समय तक इंतजार

चेन्नईMar 06, 2021 / 09:28 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

train

चेन्नई. चेन्नई ताम्बरम रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सिगनल के फैल हो जाने के चलते उपनगरीय एवं एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रही।
चेन्नई ताम्बरम-चेंगलपट्टु के बीच नई तीसरी ब्रोड गेज रेलवे लाइन का काम चल रहा है। ताम्बरम रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 8 बजे रेलवे सिगनल के पास मुख्य केबल कट गई। इससे ताम्बरम बीच ताम्बरम, चेंगलपट्टु ताम्बरम चेंगलपट्टु इलेक्ट्रिक ट्रेनें एवं एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं बाधित रही।
रेलवे की ओर से बाधित सेवाओं को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं देने पर यात्रियों को लम्बे समय तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान जाने वालों को देरी से पहुंचना पड़ा। ऐसे में कई यात्रियों को बस एवं शेयर ऑटो का सहारा लेना पड़ा। सिगनल को शनिवार सुबह करीब 9.40 बजे दुरुस्त किया गया। ऐसे में यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले भी 25 फरवरी को भी ताम्बरम एवं पल्लावरण के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित रही जिसके चलते यात्रियों को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
………………

Home / Chennai / उपनगरीय एवं एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं डेढ़ घंटे तक बाधित रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.