चेन्नईPublished: Sep 22, 2023 07:25:36 pm
PURUSHOTTAM REDDY
इस बार तिरुपति के बालाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।
तिरुमाला.
तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में 9 दिनों तक मनाए जाने वाले इस भव्य वार्षिक ब्रह्मोत्सव में भाग लेने के लिए देशभर से हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस वजह से इस बार तिरुपति में भक्तों का ऐसा सैलाब देखने को मिला कि हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए हैं। दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लाइन करीब 5 किलोमीटर लंबी हो गई है। सभी श्रद्धालु 'क्यू कॉम्प्लेक्स' के पास दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन (टीटीडी) का कहना है कि दर्शन के लिए वीआईपी व्यक्ति को ही अनुमति मिल रही है। वीआईपी व्यक्ति का किसी अन्य के लिए अनुमोदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है।