scriptकल से लगेंगे दो दिवसीय विशेष शिविर | Two-day special camp will take place tomorrow | Patrika News

कल से लगेंगे दो दिवसीय विशेष शिविर

locationचेन्नईPublished: Feb 22, 2019 02:33:56 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

-मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे नाम
यदि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो आगामी दो दिन तक लगने वाले शिविरों में जाकर आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

Tomorrow,place,Special,camp,

कल से लगेंगे दो दिवसीय विशेष शिविर

चेन्नई. यदि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो आगामी दो दिन तक लगने वाले शिविरों में जाकर आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग दो दिन के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है। यह शिविर विभिन्न स्कूलों जहां अक्सर पोलिंग स्टेशन होते हैं के साथ ही अन्य स्थलों पर लगाए जाएंगे। तमिलनाडु के मुख्य निवार्चन अधिकारी के अनुसार ये विशेष शिविर 23 एवं 24 फरवरी को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक लगाए जाएंगे। नए मतदाता एवं नाम जोडऩे के लिए फॉर्म संख्या 6 भरकर जमा कराना होगा। नाम हटाने के लिए फॉर्म संख्या 7 भरकर देना होगा। नाम में परिवर्तन करने के लिए फॉर्म संख्या 8 भरना होगा। पते में परिवर्तन के लिए फॉर्म संख्या 8ए भरकर दिया जा सकेगा। इन शिविरों में अधिकारी मौजूद रहेंगे जहां से फॉर्म लेकर व भरा हुआ फॉर्म वापस उसी जगह जमा करवाया जा सकेगा। मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो