चेन्नई

दो छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश, छात्र लापता

अभिभावकों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जिन्दगी में एक कक्षा का परिणाम ही सब कुछ नहीं है

चेन्नईMay 18, 2018 / 01:04 pm

Arvind Mohan Sharma

दो छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश, छात्र लापता

कोयम्बत्तूर. बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उ मीद के मुताबिक नहीं रहने से निराश दो छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की, वहीं एक छात्र घर से लापता है। हालांकि इस बार सोशल मीडिया के जरिए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जिन्दगी में एक कक्षा का परिणाम ही सब कुछ नहीं है।इससे आगे भी सुनहरा भविष्य है। इसके बाद भी तीन घटनाएं शहर में हुई हैं।पहली वैरायटी हॉल इलाके के पुलिस आवास कॉलोनी में हुई। यहां एक महिला हैड कांस्टेबल की पुत्री प्रिया ने आत्महत्या के इरादे से दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि उसकी मां बेटी के हाव भाव से चिन्तित और सतर्क थी। उस पर निगाह रखे थी। जब वह छत की ओर गई तो उसे रोकने के लिए आवाज भी दी। बाद में जब कूदी तो मां ने उसे बचाने के लिए लपकने की कोशिश की। उसे सफलता भी मिली। उसके हाथ में फ्रेक्चर आया है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
 

दूसरी घटना में सिंगनाल्लूर में 18 साल की एंजेलिन रिजल्ट देखने के बाद खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया। उसने जान देने के इरादे से वहां रखा फिनायल पी लिया। इधर घर वाले छात्रा से बाहर निकलने की गुहार करते रहे। आखिरकार दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला। फिनायल की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई थी। परिजन तत्काल उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत में सुधार है। इधर टीवीएस नगर निवासी चन्द्रशेखरन ने पुलिस कमिश्नर से मिल कर अपने बेटे अश्विन की तलाश करने की गुहार लगाई।चन्द्रशेखरन ने बताया कि उनका पुत्र बुधवार को रिजल्ट देखने निकला था। इसके बाद से वह लौटा नहीं है। वे परिजनों सहित बेटे की तलाश में जुटे हैं पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने कमिश्नर से आग्रह किया कि वे अधिकारियों को निर्देश दे कर बेटे की तलाश कराएं।

Home / Chennai / दो छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश, छात्र लापता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.