ऐसे निकाला गया कैप्सूल
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि संतरा नांटेजा 6 मई को यूएई के शारजाह से कोयम्बत्तूर पहुंची थी। शक होने पर खुफिया टीम ने उसे रोककर पूछताछ व जांच की। राजस्व खुफिया अधिकारियों ने स्कैन के दौरान उसके शरीर में कैप्सूलों का अंबार नजर आया। उसे कोयम्बत्तूर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) भेजा गया जहां किए गए एक इजेक्शन प्रक्रिया के माध्यम से महिला के शरीर से 892 ग्राम मेथेम्फेटामाइन युक्त 81 कैप्सूल प्राप्त किए। उसके पास से बरामद दवा की कीमत 2.67 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पूझल जेल में रखा गया महिला को
एक अधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने आरोपी संतरा नान्टेजा को मंगलवार दोपहर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, तो उन्हें आवश्यक वस्तु अधिनियम के मामलों की सुनवाई के लिए उसे विशेष अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया। विशेष अदालत के न्यायाधीश एन लोगेश्वरन ने उससे पूछा कि क्या वह अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से अवगत है। न्यायाधीश ने उसे 23 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे कोयम्बत्तूर से चेन्नई के पूझल जेल लाया गया। बुधवार सुबह चेन्नई पहुंचे और पूझल जेल में रखा गया है।
क्या है मेथेम्फेटामाइन
मेथेम्फेटामाइन एक मादक पदार्थ है। यह अत्यधिक नशे की लत वाली दवा है। यह मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। यह न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन के स्तर को बढ़ाती है, जिससे उत्तेजना आती है और उसका मनोदशा पर असर पड़ता है।