script

निष्पक्ष दृष्टिकोण ने नायडू को बनाया राज्यसभा का प्रभावी अध्यक्ष : मुख्यमंत्री

locationचेन्नईPublished: Aug 12, 2019 02:45:16 pm

Submitted by:

shivali agrawal

chennai के कलैवानर अरंगम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के इस पद पर दो साल के कार्यों को चित्रित करने वाली पुस्तक के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने नायडू की सराहना की।

Amit Shah,news,Jammu and Kashmir,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,

निष्पक्ष दृष्टिकोण ने नायडू को बनाया राज्यसभा का प्रभावी अध्यक्ष : मुख्यमंत्री

चेन्नई. कलैवानर अरंगम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के इस पद पर दो साल के कार्यों को चित्रित करने वाली पुस्तक के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने नायडू की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष २०१७ में इसी दिन वेंकैया नायडू देश के उपराष्ट्रपति बने थे और आज के ही दिन इनके जीवन पर आधारित किताब का विमोचन हुआ। उन्होंने कहा इनके निष्पक्ष दृष्टिकोण ने राज्यसभा का एक बहुत प्रभावी अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने सदन में उच्च गुणवत्ता की बहस को भी सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा वाशरमैनपेट-तिरुवत्तीयूर-विमको नगर के बीच चेन्नई मेट्रो रेल सेवा के विस्तार को लेकर आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वेंकैया नायडू भी शामिल हुए थे, जिसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। इसी प्रकार इनकी किताब का विमोचन यहां से होना भी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा यह अत्यंत महत्वपूर्ण राजनीतिक संवैधानिक उपाय है, इससे सभी राज्यों को एक समान दर्जा देकर न केवल भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी, बल्कि संघीयता को भी मजबूती मिलेगी। उपराष्ट्रपति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा नेल्लोर और विशाखापत्तनम में विद्यार्थियों के नेता से उपराष्ट्रपति के पद तक उन्होंने अपनी करुणा और सहानुभूति हमेशा सुनी, देखी और आत्मसात की है।

ट्रेंडिंग वीडियो