scriptनागरकोईल को दिया जाए नगर निगम का दर्जा | Union Minister Pon Radhakrishnan meets Chief Minister | Patrika News

नागरकोईल को दिया जाए नगर निगम का दर्जा

locationचेन्नईPublished: Sep 23, 2018 07:48:39 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

मुख्यमंत्री से मिले केन्द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन

Union Minister Pon Radhakrishnan meets Chief Minister

नागरकोईल को दिया जाए नगर निगम का दर्जा

चेन्नई. केंद्रीय जहाजरानी व वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी से आग्रह किया है कि नागरकोईल को नगर निगम का दर्जा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि मंत्री कन्याकुमारी से सांसद हैं और नागरकोईल जिला मुख्यालय है।
पोन राधाकृष्णन ने शनिवार को नागरकोईल के राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी से मुलाकात की। दोनों में करीब आधा घंटे तक वार्ता चली। फिर पत्रकारों से मिले केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री ने कहा कि श्रीलंका में अंतिम चरण के युद्ध के लिए जिम्मेदार रही कांग्रेस को तमिलनाडु में जगह नहीं दी जानी चाहिए।
सीएम से भेंट पर उनका कहना था कि कन्याकुमारी जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिले की जनता की विविध समस्याओं से पलनीस्वामी को अवगत कराया है। नागरकोईल को नगर निगम के रूप में वर्गीकृत करने का आग्रह किया है।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारत आयुष्मान योजना का उद्घाटन करेंगे।

राजा ने किया भूमिगत होने से इनकार

Union Minister Pon Radhakrishnan meets Chief Minister
नागपट्टिनम. न्यायालय और पुलिस के खिलाफ विवादास्पद बयानबाजी से सुर्खियों में आए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा के खिलाफ राज्यभर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हुए है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष दल बनाए जाने की खबर है। इस बीच भाजपा नेता ने भूमिगत होने की खबर को झुठलाते हुए आरोप लगाया कि तमिलनाडु में हजार से ज्यादा मंदिर गायब है।
उल्लेखनीय है कि पुदुकोट्टै के तिरुमय्यम में गणेशोत्सव के तहत विनायक मूर्ति की सवारी को पुलिस ने आज्ञा नहीं दी। एच. राजा ने इसका विरोध दर्ज करते हुए न्यायालय और पुलिस की आलोचना की। तिरुमय्यम पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की पांच धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। राजा के खिलाफ सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए जज सीटी सेल्वम और एम. निर्मल कुमार ने न्यायिक अवमानना को लेकर राजा को २२ अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
नागपट्टिनम जिले के तिरुकडयूर में पत्रकारों से वार्ता में राजा ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित किए जाने से गैरवाकिफ हैं। वे भूमिगत नहीं हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के हिन्दू धर्म व देवस्थान विभाग के ८२ फीसदी अधिकारी लूट में लिप्त हैं। राजा ने सवाल किया कि चेन्नई आईलैण्ड ग्राउंड में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में मंदिरों की उत्सव मूर्तियों को लगाया जाता है जबकि तामरैबरणी नदी में महापुष्कर उत्सव की अनुमति नहीं दी जा रही है।
राजा ने कहा कि देवस्थान विभाग का संचालन कानूनन नहीं हो रहा है। विभागीय रिकॉर्ड में ३८ हजार ६४६ मंदिर हैं जिनमें हजार से अधिक मंदिर तो लापता है। सरकार को इन मंदिरों को खोजना चाहिए। इस बीच राजा पर फेसबुक डीएमके अध्यक्ष स्टालिन और राज्यसभा सांसद कनिमोझी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने का मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो