scriptअनियंत्रित बस रेलिंग तोडक़र पलटी, 20 यात्री घायल | Unrestricted bus railing collapses, 20 passenger injured | Patrika News

अनियंत्रित बस रेलिंग तोडक़र पलटी, 20 यात्री घायल

locationचेन्नईPublished: Jun 18, 2019 12:02:36 am

जिले के आंबूर तहसील थाना क्षेत्र में सोमवार तडक़े 3.30 बजे बेंगलूरु से वेलूर आ रही एक सरकारी बस सोलूर नेशनल हाईवे संख्या 46 पर अनियंत्रित होकर रेलिंग…

Unrestricted bus railing collapses, 20 passenger injured

Unrestricted bus railing collapses, 20 passenger injured

वेलूर।जिले के आंबूर तहसील थाना क्षेत्र में सोमवार तडक़े 3.30 बजे बेंगलूरु से वेलूर आ रही एक सरकारी बस सोलूर नेशनल हाईवे संख्या 46 पर अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। इस हादसे में 20 जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बेंगलूरु से रविवार रात 10 बजे एक सरकारी बस 40 यात्रियों को लेकर वेलूर के लिए रवाना हुई थी। बस को तिरुवल्लूर जिला निवासी श्रीनिवासन (४५) चला रहा था। तडक़े करीब 3.30 बजे बस आंबूर के सोलूर नेशनल हाईवे संख्या 46 से गुजर रही थी उसी दौरान अचानक चालक का बस से नियंत्रण हट गया जिससे बस सडक़ के डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। इस हादसे में 20 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालकर आंबूर राजकीय अस्पताल भेजा।

घायलों में अन्नैकट निवासी मूर्ति, संतोष कुमार, तिरुवल्लूर निवासी दिनेश, चेन्नई निवासी अन्बअरसू, जयकुमार, सूर्या, तिरुनेलवेली निवासी विद्याशंकर, रमेश, राजलक्ष्मी, जानकी रमण एवं चालक श्रीनिवासन आदि शामिल हैं। इनमें संतोष कुमार एवं दो अन्य यात्रियों की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे वेलूर के सरकारी अस्पताल में रैफर किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो