scriptतू खींच मेरी फोटो …पड़ा महंगा | Uploading photo with ganja plant police caught | Patrika News

तू खींच मेरी फोटो …पड़ा महंगा

locationचेन्नईPublished: Feb 06, 2018 04:01:28 pm

Submitted by:

Arvind Mohan Sharma

गांजे के पौधे के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पकड़ा

opium news
चेन्नई. रौब जमाने के लिए तस्वीरें लेना लोगों को कई बार मुश्किल में डाल देता है। ऐसा ही कुछ हुआ चेन्नई के रायपेट्टा में रहने वाले दो युवकों के साथ। उन्होंने फेसबुक पर एक फोटो अपलोड किया, जिसमें उनमें से एक युवक गांजे के पौधों के साथ बैठा है जबकि दूसरा युवक उसका फोटो ले रहा है। फोटो वायरल होते ही पुलिस ने दोनों युवकों कमल और शशिकुमार को गिरफ्तार कर लिया। कमल गांजे का पौधा अपने घर के टैरेस पर लगा रहा था। शशिकुमार ने उसका फोटो लिया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बताया जाता है कि शशिकुमार से कमल ने फोटो अपलोड करने से मना किया था लेकिन वह नहीं माना।
फेसबुक पर अपलोड कर अपने दोस्त को टैग भी कर दिया, यह फोटो खूब वायरल हुआ, लोग पूछने लगे कि फोटो कहां की है…
पुलिस ने बताया कि शशिकुमार ने कमल से वादा किया था कि वह फोटो किसी को नहीं दिखाएगा लेकिन उसने फेसबुक पर अपलोड कर अपने दोस्त को टैग भी कर दिया। यह फोटो खूब वायरल हुआ। लोग पूछने लगे कि फोटो कहां की है। जब रायपेट्टा पुलिस को पोस्ट के बारे में पता चला तो शशिकुमार को पकड़ लिया। उसके जरिए कमल को भी हिरासत में ले लिया। बाद में रविवार को मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी प्रकार गांजा उगाने के एक अन्य मामले में एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है। गांधी रोड पर एक मंदिर के पास गली में पौधे उगाने के लिए 55 साल के एस. मूर्ति को गिरफ्त में लिया गया है। उस जगह का इस्तेमाल मंदिर का कचरा फेंकने में होता है। वह किसी को उस जगह पर जाने नहीं देता था। जब उसने एक दोस्त को गांजा देने से मना कर दिया तो दोस्त ने पुलिस को बता दिया। पुलिस ने मूर्ति को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो