scriptसिविल सर्विस परीक्षा में तमिलनाडु का बेहतर प्रदर्शन | upsc | Patrika News

सिविल सर्विस परीक्षा में तमिलनाडु का बेहतर प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Aug 04, 2020 10:46:54 pm

– तमिलनाडु से 60 अभ्यर्थी चयनित- दो नेत्रहीन भी रहे सफल

upsc

upsc

चेन्नई. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में तमिलनाडु के छात्रों ने इस बार अच्छी सफलता अर्जित की है। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रदर्शन में सुधार हुआ है। तमिलनाडु से इस बार 60 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पिछले साल 45 सफल रहे थे। दो नेत्रहीन अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा पास करने में सफल रहे। ये हैं बालनागेन्द्रन डी. व पुरनासुन्दरी एम.। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को जारी किया। आईआईटी कानपुर व आईआईएम अहमदाबाद से ग्रेजुएट गणेश कुमार भास्कर की अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक रही। वे तमिलनाडु के टापर बने।
टॉप 100 में सात अभ्यर्थी
टॉप 100 में तमिलनाडु से सात अभ्यर्थी है। नेत्रहीन बालनागेन्द्रन का यह सातवां अटेम्प्ट था। उसकी तैयारी में उसके परिवार का पूरा सपोर्ट रहा। वह जयकंठन व डान ब्रोन का प्रशंसक है। उसे किताबें पढऩे का शौक है। एक आईएएस कोचिंग अकादमी के संचालक का कहना था कि इस बार प्रदेश के अभ्यर्थी अच्छी रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं। ऐसे में करीब 25 को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस सेवाएं मिलने की उम्मीद है। सिविल सेवा परीक्षा में 829 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो