scriptसीमेंट की कीमत कम करने का सरकार से आग्रह | urges to reduce the price of cement from Government | Patrika News

सीमेंट की कीमत कम करने का सरकार से आग्रह

locationचेन्नईPublished: Mar 05, 2019 04:38:25 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

क्रेडाई चेन्नई ने राज्य सरकार ने आग्रह किया है कि वह सीमेंट की कीमतों में हुई वृद्धि को कम करने के लिए कदम उठाएं।

government,price,reduce,cement,urges,

सीमेंट की कीमत कम करने का सरकार से आग्रह

चेन्नई.
क्रेडाई चेन्नई ने राज्य सरकार ने आग्रह किया है कि वह सीमेंट की कीमतों में हुई वृद्धि को कम करने के लिए कदम उठाएं। सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अध्यक्ष डब्ल्यू.एस. हबीब ने कहा कि इसमें 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसे कम करने के लिए सरकार तत्काल कदम उठाए। यह आम ग्राहकों एवं बिल्डरों के हित के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में निर्माण उद्योग सामग्री की कीमत में वृद्धि से प्रभावित है। इससे निम्न एवं मध्यम आय हाउसिंग ग्रुप में प्रोजेक्ट की बिक्री प्रभावित हुई है। आवासन एवं रियल एस्टेट क्षेत्र में सीमेंट की अधिक मांग है। यह मांग कुल उपभोग का 65 प्रतिशत है। अन्य बड़े ग्राहक पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर 20 प्रतिशत तथा औद्योगिक विकास 15 प्रतिशत है। तमिलनाडु में प्रति बैग 36 से 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि 90 से 110 रुपए तक है। तमिलनाडु में वर्तमान में 30,000 कंस्ट्रक्शंस चल रहे हैं। 10,000 करोड़ से अधिक केवल तमिलनाडु में प्रभावित है। इसको कम नहीं किया गया तो निर्माण क्षेत्र प्रभावित होगा जो देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो