script14 वां वी. शंकर अय्यर मेमोरियल व्याख्यान वर्चुअल मोड़ में होगा | V.Sankar Aiyar Memorial Lecture | Patrika News

14 वां वी. शंकर अय्यर मेमोरियल व्याख्यान वर्चुअल मोड़ में होगा

locationचेन्नईPublished: Oct 21, 2021 11:31:01 pm

14 वां वी. शंकर अय्यर मेमोरियल व्याख्यान आज, वर्चुअल मोड़ में होगा- वित्त आयोग के सचिव एन.के.सिंह होंगे मुख्य वक्ता

V.Sankar Aiyar Memorial Lecture

CA.K. JALAPATHI

चेन्नई. 14 वां वी. शंकर अय्यर मेमोरियल व्याख्यान 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार व्याख्यान सायं 5.30 से 7 बजे तक वर्चुअल मोड़ में होगा। पन्द्रहवें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के.सिंह मुख्य वक्ता होंगे।
दि इन्स्टीट्युट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के सदर्न इंडिया रिजनल कौंसिंल के चेयरमैन के. जलपति ने बताया कि सदर्न इंडिया रिजनल कौंसिंल की ओर से वर्ष 2008 से व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व पंचायत राज मंत्री मणिशंकर अय्यर ने इस मेमोरियल फंड की स्थापना की। वी. शंकर अय्यर मणिशंकर के पिता है। पहले मेमोरियल व्याख्यान का उद् घाटन मणिशंकर अय्यर ने किया था। उसके बाद हर साल इस व्याख्यान का आयोजन हो रहा है।
समय-समय पर विशेषज्ञों को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाता है। वी. शंकर अय्यर तमिलनाडु के तंजावुर जिले से है। स्वतंत्रता पूर्व वे अय्यर एंड कंपनी के पार्टनर रहे तथा 1952 तक सीए फर्म में प्रोपराइटर के रूप में प्रैक्टिश की। पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते व्याख्यान का आयोजन वर्चुअल मोड़ में किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो