script18+ आयु वर्ग का एक मई से टीकाकरण टला | Vaccination of 18 age group from May 1 | Patrika News

18+ आयु वर्ग का एक मई से टीकाकरण टला

locationचेन्नईPublished: May 01, 2021 06:17:23 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान स्टॉक के साथ पहले से चल रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रखेगी।

18+ आयु वर्ग का एक मई से टीकाकरण टला

18+ आयु वर्ग का एक मई से टीकाकरण टला

चेन्नई. कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति पर अनिश्चितता के बीच तमिलनाडु की सरकार ने शुक्रवार को 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का एक मई से होने वाला व्यापक वैक्सीनेशन कार्यक्रम टाल दिया है।

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान स्टॉक के साथ पहले से चल रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रखेगी।
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शनिवार से शुरू होने वाला है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन ने कहा, कल तक इंतजार करने और लोगों को निराश करने के बजाय मैं अभी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि तमिलनाडु ने जो डेढ़ करोड़ वैक्सीन की खुराक मांगी थी, वह कब पहुंचेगी इस बारे में अनिश्चितता है।

वैक्सीन आपूर्ति में अनिश्चितता
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार को वैक्सीन की मांग पर अभी तक केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कवर करने की उम्मीद से कोविड-19 वैक्सीन की डेढ़ करोड़ खुराक खरीदने का आदेश दिया था।

लेकिन हमें अभी तक यह पता नहीं कि कितन व कब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक आपूर्ति करेंगी।

मदुरै हाईकोर्ट के जज सहित 45 जने कोरोना संक्रमित की चपेट में
मदुरै. मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै शाखा के एक न्यायाधीश सहित 45 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हाईकोर्ट की मदुरै शाखा के दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद न्यायाधीशों सहित सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई थी जिसमें जज सहित 45 जने कोरोना पॉजिटिव मिले।
हाईकोर्ट परिसर में नियमित कोरोना जांच होती है। लोक अभियोजक के दफ्तर के कर्मचारी पहले संक्रमित हुए। उसके बाद न्यायाधीशों ने सभी की कोरोना जांच के निर्देश दिए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो