scriptतमिलनाडु मेगा वैक्स कैंप 12 सितंबर को, पात्र आबादी के 10 प्रतिशत को वैक्सीन लगेगी | vaccine | Patrika News

तमिलनाडु मेगा वैक्स कैंप 12 सितंबर को, पात्र आबादी के 10 प्रतिशत को वैक्सीन लगेगी

locationचेन्नईPublished: Sep 09, 2021 01:46:57 pm

तमिलनाडु मेगा वैक्स कैंप 12 सितंबर को, पात्र आबादी के 10 प्रतिशत को वैक्सीन लगेगी

vaccine

vaccine

चेन्नई. राज्य में 12 सितंबर को 10,000 केंद्रों पर एक मेगा कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिससे राज्य की 10 प्रतिशत पात्र आबादी लाभान्वित होगी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि वैक्सीनेशन शिविर गहन पल्स पोलियो वैक्सीनेशन मॉडल की तर्ज पर आधारित है। जन स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा मेगा वैक्सीनेशन शिविर में 36,20,343 लोगों के वैक्सीनेशन की उम्मीद है।
निदेशालय ने एक बयान में कहा कि 2021 के मध्य तक तमिलनाडु की अनुमानित जनसंख्या 7.77 करोड़ थी और 18 वर्ष से अधिक आयु वालों की योग्य जनसंख्या 6.06 करोड़ है। एक अध्ययन के अनुसार 5 सितंबर तक सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों में कुल 3,31,84,824 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें से 2,62,93,892 को पहली खुराक जबकि 68,90,932 को दोनों खुराकें मिली है।
राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं के उप निदेशकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक दवा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि 12 सितंबर को कार्यक्रम के लिए पहले से चुने गए निश्चित बूथों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो