script

सेंसर टेस्ट में पास वैभव की मूवी ‘सिक्सर’

locationचेन्नईPublished: Aug 19, 2019 03:10:06 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Tamil अभिनेता वैभव की आगामी फिल्म ‘सिक्सर’ sixer सेंसर बोर्ड का लिटमस टेस्ट पास कर गई। फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिला है।

news,Chennai,tamil cinema,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,

सेंसर टेस्ट में पास वैभव की मूवी ‘सिक्सर’

– कॉलीवुड क्लासिक
चेन्नई. अभिनेता वैभव की आगामी फिल्म ‘सिक्सर’ sixer सेंसर बोर्ड का लिटमस टेस्ट पास कर गई। फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और पूरी यूनिट कुछ दिनों पहले इस बात को लेकर चिंतित थी कि सेंसर बोर्ड फिल्म के साथ क्या करेगा? लेकिन अब उनके चेहरे खुशी से खिल पड़े हैं।
फिल्म निर्माता दिनेश कण्णन यू सर्टिफिकेट मिलने पर कहते हैं हमने जब स्क्रिप्ट फाइनल की थी तब ही यकीन था कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल जाएगा। हम फेमिली एंटरटेनर बनाना चाहते थे जिसमें हम कामयाब रहे हैं। इसका श्रेय फिल्म निर्देशक चाची को जाता है।
अभिनेता वैभव भी अब तमिलनाडु के परिवारों में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। खासकर कॉमेडी मूवीज में तो उनका अंदाज ही निराला होता है। इन खूबियों की वजह से सिक्सर मूवी का का काम यू सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आसान कर दिया।
फिल्म की कहानी और निर्देशक चाची का है। फिल्म निर्माता वालमैट एंटरटेनमेंट और ट्राइडेंट आटर््स है। पलक ललवानी फिल्म की लीड हीरोइन है जबकि साथी कलाकारों में सतीश, रामर, राधारवि, इलवरसु और श्रीरंजनी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो