चेन्नई

अपना वेतन गरीबों के लिए दान करेंगे सांसद वसंतकुमार

आम चुनाव में कांग्रेस के एच वसंतकुमार 417 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले चौथे सबसे धनी उम्मीदवार थे।

चेन्नईJun 04, 2019 / 04:15 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Vasanth kumar donate salary

कन्याकुमारी. कन्याकुमारी से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार ने अपना वेतन गरीबों और शिक्षा के लिए दान देने की घोषणा की है। आम चुनाव में कांग्रेस के एच वसंतकुमार 417 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले चौथे सबसे धनी उम्मीदवार थे।

उन्होंने 259933 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को हरा दिया। सांसद चुने गए एच वसंतकुमार ने सांसद के रूप में मिलने वाले अपने वेतन को गरीबों के कल्याण और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दान करने का ऐलान किया है।

तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस नेता वसंतकुमार ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

नानगुनेरी क्षेत्र से विधायक रहे वसंतकुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल को अपना त्यागपत्र सौंपा। उनके इस्तीफे के साथ ही 234 सदस्यों वाले सदन में विधायकों की संख्या घटकर 233 हो गई है और विपक्षी द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस की सीटें कम होकर सात रह गई हैं।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.