scriptवीसीके सांसद ने केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीएमजीकेपी योजना का विस्तार करने का किया आग्रह | VCK MP urges Centre to extend PMGKP scheme to health workers | Patrika News

वीसीके सांसद ने केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीएमजीकेपी योजना का विस्तार करने का किया आग्रह

locationचेन्नईPublished: Apr 19, 2021 07:15:25 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

वीसीके सांसद डी. रविकुमार ने केंद्र सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) योजना का विस्तार करने का आग्रह किया

वीसीके सांसद ने केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीएमजीकेपी योजना का विस्तार करने का किया आग्रह

वीसीके सांसद ने केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीएमजीकेपी योजना का विस्तार करने का किया आग्रह


चेन्नई. वीसीके सांसद डी. रविकुमार ने केंद्र सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) योजना का विस्तार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएमजीकेपी बीमा योजना पर रोक लगाना चौकाने वाली खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि योजना को रोकने का निर्णय स्वास्थ्य कर्मचारियों के मनोबल को बिगाड़ देगा और पहले से बिगडऩे हालात और भी कमजोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अपनी सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पीएमजीकेपी योजना शुरू की गई थी, लेकिन मार्च 24 को योजना को रोकने का निर्णय लिया गया।

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार इस साल 3 फरवरी तक कोरोना की चपेट में आने से 734 डॉक्टरों की मौत हुई है। ऐसी परिस्थिति में पीएमजीकेपी का विस्तार कर पीडि़त परिजनों को इसके तहत भुगतान करना चाहिए। इससे पहले ट्वीट कर रविकुमार ने कहा कि अगर कोरोना वैक्सीन की कमी जारी रही तो तमिलनाडु की स्थिति गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसी हो जाएगी। उन्होंने कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह अन्य नेताओं से भी अपने चुनावी अभियान को रद्द करने की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो