scriptवेदा निलयम का उद्घाटन 28 को | veda Nilayam likely to open to public on Jan 28 | Patrika News

वेदा निलयम का उद्घाटन 28 को

locationचेन्नईPublished: Jan 23, 2021 07:16:01 pm

वेदा निलयम का उद्घाटन 28 को

veda Nilayam likely to open to public on Jan 28

veda Nilayam likely to open to public on Jan 28

चेन्नई. मरीना बीच पर दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता मेमोरियल के उद्घाटन के बाद राज्य सरकार 28 जनवरी को वेदा निलयम का उद्घाटन करने की योजना बना रही है। वेद निलमय में चल रहे काम को पूरा कर लिया गया है।
2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद 2017 में सरकार ने पोएस गार्डन में वेदा निलयम को स्मारक में बदलने की घोषणा की। हालांकि जयललिता की भतीजी और भतीजे जे दीपा और दीपक ने संपत्ति के स्वामित्व का दावा किया और मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। यह मामला लंबित होने के बावजूद राज्य सरकार ने जयललिता की संपत्तियों पर अस्थायी कब्ज़ा कर लिया और इसे स्मारक में बदलना शुरू कर दिया।
पिछले साल सितंबर में सरकार ने पुरैची तलैवर डॉ. जे जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन के गठन की घोषणा की और पलनीस्वामी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। फाउंडेशन जयललिता के स्मारक और संपत्ति दोनों को बनाए रखेगा। राज्य ने वेद निलयम को स्मारक में बदलने के लिए 67 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
…………..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो