scriptधीमी गति से शुरु हुआ वेलूर में मतदान | Vellore election update: voting underway | Patrika News

धीमी गति से शुरु हुआ वेलूर में मतदान

locationचेन्नईPublished: Aug 05, 2019 03:09:27 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Vellore में लोकसभा क्षेत्र के लिए आज सुबह मतदान शुरु हुआ। चुनाव को लेकर यहां की जनता में बहुत अधिक उत्साह नहीं था।

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,tamilnadu news,Chennai news in hindi,

धीमी गति से शुरु हुआ वेलूर में मतदान

चेन्नई. वेलूर में लोकसभा क्षेत्र के लिए आज सुबह मतदान शुरु हुआ। चुनाव को लेकर यहां की जनता में बहुत अधिक उत्साह नहीं था। सुबह नौ बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 7.4 रहा। शुरुआत में के.वी. कुप् पम में अधिक मतदाता पहुंचे, पर धीरे धीरे इस मतदान केंद्र में भीड़ कम हो रही थी। उल्लेखनीय है कि वेलूर में 18.85 लाख मतदाता इस बार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 9.58 लाख महिला मतदाता है। इस चुनाव में 28 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। जिनमें से 3 महिला उम्मीदवार और अधिकांश निर्दलीय है। वेलूर, एनीकट, के.वी.कुप्पम, गुडियातम, वानियमबाड़ी और अंबूर क्षेत्र के लिए 1400 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए है। ज्ञातव्य है कि 18 अप्रेल के आमसभा चुनाव को डीएमके के कोषाध्यक्ष दुरैमुरुगन के बेटे और उम्मीदवार कदीर आनंद के घर से भारी मामत्रा में नकदी जब्त होने के बाद रद्द कर दिया गया था।
वेलूर लोकसभा चुनाव 2019 मतदान दोपहर 1.00 बजे तक
वेलूर 24.73 प्रतिशत
एनीकट 27.14 प्रतिशत
के.वी. कुप्पम 30.75 प्रतिशत
गुडियातम 32.4 प्रतिशत
वानियमबाड़ी 30.21 प्रतिशत
अम्बूर 31.48 प्रतिशत
एवरेज वेलूर पीसी – 29.46 प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो