scriptवेलूर चुनाव: जीत से चल रही है आंख मिचौली | Vellore Lok Sabha Elections | Patrika News

वेलूर चुनाव: जीत से चल रही है आंख मिचौली

locationचेन्नईPublished: Aug 09, 2019 12:19:51 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Vellore Lok Sabha Elections में मतगणना counting शुरु होने के बाद डीएमके और एआईएडीएमके के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला टॉम एंड जेरी यानि चूहे बिल्ली के खेल की तरह चल रहा है।

news,election,Chennai,Vellore,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,

वेलूर चुनाव: जीत से चल रही है आंख मिचौली

चेन्नई. वेलूर लोकसभा चुनाव Vellore e Lok Sabha Elections में मतगणना counting शुरु होने के बाद डीएमके और एआईएडीएमके के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला टॉम एंड जेरी यानि चूहे बिल्ली के खेल की तरह चल रहा है। शुरुआती परिणामों में एआईएडीएमके के षणमुगम ने बढ़त बना रखी थी। सुबह 11.30 तक के परिणाम इस तरह थे।
एआईएडीएमके 2,28,259
डीएमके 2,21,604

डीएमके के कदिर आनंद ने बाजी पलटते हुए सातवे राउंड में बढ़त ले ली । और 9883 मतो से आगे चल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वेलूर में 18.85 लाख मतदाता इस बार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 9.58 लाख महिला मतदाता है। इस चुनाव में 28 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। जिनमें से 3 महिला उम्मीदवार और अधिकांश निर्दलीय है। वेलूर, एनीकट, के.वी.कुप्पम, गुडियातम, वानियमबाड़ी और अंबूर क्षेत्र के लिए 1400 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए है। ज्ञातव्य है कि 18 अप्रेल के आमसभा चुनाव को डीएमके के कोषाध्यक्ष दुरैमुरुगन के बेटे और उम्मीदवार कदीर आनंद के घर से भारी मामत्रा में नकदी जब्त होने के बाद रद्द कर दिया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो