scriptउपराष्ट्रपति २४ से तीन दिवसीय नेल्लोर दौरे पर | Vice President on 28-day, three-day Nellore tour | Patrika News

उपराष्ट्रपति २४ से तीन दिवसीय नेल्लोर दौरे पर

locationचेन्नईPublished: Aug 19, 2019 01:13:15 pm

Submitted by:

shivali agrawal

India के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू २४ अगस्त से तीन दिवस नेल्लोर के दौरे पर रहेंगे। इन तीन दिनों के दौरान वे जिले में होने वाले विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे नेल्लोर-विजयवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंंगे।

news,Chennai,Naidu,vice president,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,

उपराष्ट्रपति २४ से तीन दिवसीय नेल्लोर दौरे पर

– लेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा
नेल्लोर. भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू २४ अगस्त से तीन दिवस नेल्लोर के दौरे पर रहेंगे। इन तीन दिनों के दौरान वे जिले में होने वाले विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे नेल्लोर-विजयवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ( Nellore-Vijayawada Intercity Express) को हरी झंडी दिखाएंंगे। नायडू दोपहर को दिल्ली से विशेष विमान से चेन्नई पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से पहले नेल्लोर के पुलिस परेड मैदान फिर जिले के वेंकटाचलम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से ट्रेन में चेरोपल्ली रेलवे टेक्निकल के कार्य का निरीक्षण करने के बाद वापस वेंकटाचलम रेल्वे स्टेशन पहुंचकर समीप के स्वनर्णभारत ट्रस्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन २५ अगस्त को सवेरे गुडुर जाएंगे जहां गुडुर-विजयवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी जंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहां से काकटूर के पास स्थित विक्रम सिम्हापुरी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंग। शाम को शहर के कनुपर्ति पाडू में आयोजित स्वर्ण भारत के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। अंतिम दिन २६ अगस्त को सवेरेवडुवारिपलेम में आयोजित मिश्रधातु निगम लिमिटेड ग्रीन फील्ड एल्युुमिनियम उद्योग का शिलान्यास करने के बाद नेल्लोर पुलिस परेड मैदान से विशेष विमान से विजयवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो