वार्ड में विकास के कई काम हुए पार्षद राजेश जैन रंगीला ने भरोसा दिलाया कि वे वार्ड के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा जनता की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। जैन ने कहा कि वार्ड में विकास के कई काम हुए हैं। आमजन की शिकायतों का फोन पर ही निराकरण किया गया है। अब पार्षद कार्यालय खुलने से काम को और गति मिल सकेगी तथा वार्ड के लोगों को भी अधिक सहूलियत हो सकेगी। मंत्री शेखर बाबू एवं सांसद दयानिधि मारन के पहुंचने पर पार्षद, डीएमके पदाधिकारियों एवं वार्डवासियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।