script

न संभले तो मच सकती हैं त्राहि-त्राहि

locationचेन्नईPublished: May 22, 2019 04:07:59 pm

न संभले तो मच सकती हैं त्राहि-त्राहि -कई जलाशय सूखे तो कई सूखने के कगार पर -पेयजल को लेकर संकट गहराया

Chennai,Water crisis,

water problem in tamilnadu

चेन्नई. पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। कई जलाशय सूख चुके हैं तो कई सूखने की कगार पर है। यदि सयम रहते चेते नहीं तो हालात और अधिक विकट हो सकते हैं। वैसे पानी के लिए त्राहि-त्राहि के हालात पैदा होने शुरू हो गए हैं।
महानगर इन दिनो जल संकट से जूझ रहा है। चेन्नई को जल उपलब्ध कराने में पूण्डी, पुझल, सेम्बरमबाक्कम व शोलावरम प्रमुख ोत है। महानगर में रोजाना 820 मिलियन लीटर पानी का उपयोग होता है। लेकिन अभी केवल 550 मिलियन लीटर ही उपलब्ध हो रहा है। ऐसे में महानगर में पानी की भारी किल्लत हो गई है। जल वितरण बोर्ड इस संकट से निपटने के लिए उपाय खोज रहा है। जल आपूर्ति बोर्ड के प्रमुख हरिहरन के अनुसार, वर्तमान में पोण्डी झील में 143 मिलियन क्यूसेक तथा पूझल मे 45 मिलियन क्यूसेक जल ही है। ऐसे में 55 मिलियन लीटर पानी प्रतिदिन दिया जाएं तो 31 मई तक ही जलापूर्ति की जा सकती है। बाद में 10 जुलाई तक 20 मिलियन लीटर प्रतिदिन दिया जा सकता है। इसके साथ ही मिंजूर नेमेली डिसेलीनेशनल प्लान्ट से180 मिलियन लीटर तथा वीरनम झील से भी 180 मिलियन लीटर पानी लिया जा सकता है। 316 कृषि कुओं के जरिए प्रतिदिन करीब 95 मिलियन लीटर तथा सिकरयपुरम से करीब 30 मिलियन लीटर पानी प्रदान किया जा रहा है। यह पानी जून के अंत तक काम आ सकता है। इसके बाद इरुमेयर खदान से पानी लिया जा सकता है। शोध से पता चला है कि चेन्नई रेट्टैयेरी, पेरम्बाक्कम एवं अयम्बाक्कम झील से आम जन को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सकता है। रेट्टैयेरी से अगले महीने से पानी काम में लिया जा सकता है। यहां से 10 मिलियन लीटर पानी किलपाक वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में डाला जाएगा। मगारल कीलानूर में 13 कुओं की स्थापना की गई है। सात बोरवेल से 6.5 मिलियन लीटर पानी लिया जा रहा है। अब चेन्नई नगर निगम आने वाले दिनों में पानी की भारी कमी को देखते हुए इसके निवारण के उपाय खोजने पर विचार कर रहा है। साथ ही आम जन से भी पानी का मितव्ययता के साथ उपयोग करने एवं अधिकारियों से अच्छा बर्ताव करने के लिए कहा गया है। साथ ही कारों को धोने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं गार्डन में निगम के पानी को काम में लेने के लिए कहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो