scriptहम क्वालिटी कॉन्टेंट के दौर में जी रहे हैं- विक्रांत मैसी | Patrika News
चेन्नई

हम क्वालिटी कॉन्टेंट के दौर में जी रहे हैं- विक्रांत मैसी

4 Photos
1 year ago
1/4

एक्टर विक्रांत मैसी ने टीवी से फिल्मों और वेब सीरीज तक का सफर तय किया है। छोटी भूमिकाओं से शुरुआत कर, वह आज ऐसे मुकाम पर आ गए हैं, जहां उन्हें देखने के लिए भी दर्शक थिएटर में पैसा खर्च करने को तैयार हैं। उन्हें कॉन्टेंट सिनेमा के दौर का बेहतरीन एक्टर माना जाता है। हाल ही विक्रांत की क्राइम थ्रिलर 'गैस लाइटÓ ओटीटी पर रिलीज हुई है।

2/4

एक इंटरव्यू में विक्रंात ने कहा कि आज हम कॉन्टेंट सिनेमा के दौर में जी रहे हैं और अगर कॉन्टेंट में दम है, तो लोग अब भी सिनेमाहॉल में फिल्म देखने पहुंचेंगे। विक्रांत को 'मिर्जापुरÓ, 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्काÓ, 'छपाकÓ, 'फॉरेंसिकÓ, 'लव हॉस्टलÓऔर 'हसीन दिलरुबाÓ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। इन दिनों वह २०२१ में आई 'हसीन दिलरुबाÓ के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबाÓ की शूटिंग कर रहे हैं।

3/4

इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'आज सोशल मीडिया हर तरह की खबरों का एक प्राथमिक स्रोत बन गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे नहीं पता कि लोग किस मंदी की बात कर रहे हैं। मैं साल में चार से पांच फिल्में कर रहा हूं। कोविड के दौरान भी मेरे किसी निर्माता को आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। मुझे इस पर गर्व है।कोविड की दूसरी लहर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म के उदय पर विक्रांत ने कहा, 'अब दर्शकों का टेस्ट बदल गया है। इसलिए एक्टर्स को भी इसके अनुरूप ढलना पड़ेगा।

4/4

आप इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि महामारी के बाद, पूरा व्यावसायिक परिदृश्य बदल गया है। हमारा जीवन, मनोरंजन व्यवसाय पर निर्भर है। अगर लोग सेलफोन पर कॉन्टेंट देखकर खुश हैं, तो इसमें हर्ज ही क्या है। मेरी प्राथमिकता हमेशा दर्शकों को एक अच्छी कहानी प्रस्तुत करना है, अब हम गुणवत्तापूर्ण कॉन्टेंट के युग में जी रहे हैं, फिर चाहे आप किसी भी माध्यम को क्यों न अपनाएं।Ó

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.