scriptवेल्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस का दीक्षांत समारोह आयोजित | Wells organized the Convocation of the Institute of Science | Patrika News

वेल्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस का दीक्षांत समारोह आयोजित

locationचेन्नईPublished: Apr 24, 2019 01:13:56 am

वेल्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस, टेक्नालाजी एंड एडवांस्ड स्टडीज का नौवां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित इस…

Wells organized the Convocation of the Institute of Science

Wells organized the Convocation of the Institute of Science

चेन्नई।वेल्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस, टेक्नालाजी एंड एडवांस्ड स्टडीज का नौवां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू थे। उन्होंने दीक्षांत संबोधन दिया। आयोजन वेल्स यूनिवर्सिटी पल्लावरम, कैम्पस परिसर में किया गया।

यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रथम स्थान पाने वालों को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए गए। स्वागत भाषण वाइस चांसलर डा.पी.स्वामीनाथन ने दिया। साथ ही वार्षिक रिपोर्ट पेश किया। इस मौके पर फाउंडर तथा चांसलर डा.इश्वरी के.गणेश उपस्थित थे।

इस दौरान तीन लोगों डा.जी.सतीश, एस.जेवियर ब्रिटो तथा पद्मश्री पी.टी.उषा को डिग्री आफ डाक्टर आफ लेटर्स दिया गया। इस मौके पर प्रो.ए.जोति मुरुगन, आरती गनेश, प्रो.ए.आर.वीरमनी, प्रो.एस.वेंकटरामन उपस्थित थे। इस दौरान 42 स्वर्ण, 33 रजत तथा 30 कांस्य पदक दिए गए। साथ ही 1766 बैचलर डिग्री, 366 पोस्ट ग्रेजुएट, 144 एम.फिल, 71 डाक्टरल डिग्री दी गई। कुल 2345 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

चेन्नई-नागपट्टिनम पर चक्रवाती तूफान का संकट!

२९ अप्रेल को तट से सटने की संभावना
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
चेन्नई. तमिलनाडु पर एक बार फिर चक्रवाती तूफान का संकट मंडराने लगा है। पिछले साल गाजा चक्रवात ने नागपट्टिनम समेत चार जिलों में भारी तबाही मचाई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि २९ अप्रेल को चक्रवाती तूफान उठेगा जो चेन्नई से नागपट्टिनम के बीच समुद्र तट से सटेगा।

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक पूवीअरसन ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात की। उन्होंने जानकारी दी कि हिन्द महासागर और उससे जुड़ी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में २५ अप्रेल को निम्न दबाव वाला क्षेत्र विकसित होगा जो अगले दिन कम दाब वाले मण्डल में तब्दील हो जाएगा। यह मण्डल अगले दो दिनों में तमिलनाडु के तटीय जिलों की ओर बढऩे लगेगा। इसके २९ अप्रेल को पूर्ण रूप से चक्रवाती तूफान का रूप अख्तियार करने के बाद राज्य में तेज बिजली कडक़ने और गर्जनाओं के साथ भारी बरसात होगी। इस तूफान के चेन्नई से नागपट्टिनम के बीच तट से सटने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि गत चौबीस घंटे में उच्च आद्र्रता की वजह से कुछ जगहों पर भारी बरसात हुई। सेलम जिले के आत्तूर में १० सेमी, तेनी में ६ सेमी, तिरुवण्णामलै और कृष्णगिरि में ५-५ सेमी बरसात दर्ज की गई है।

पूवीअरसर ने संभावना व्यक्त की कि अगले चौबीस घंटों में तमिलनाडु के भीतरी जिलों ईरोड, सेलम, कोयम्बत्तूर, नीलगिरि, तिरुपुर, दिण्डीगुल, तिरुनेलवेली, विरुदनगर, कन्याकुमारी, तिरुवारूर, तंजावुर व तेनी जिलों में हल्की बारिश होगी। चेन्नई महानगर का अधिकतम तापमान ३६ डिग्री सेल्सियस तथा आसमान में बादल रहेंगे।
(कार्यालय संवादाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो