scriptInvestment : सीएम का करेंगे सम्मान : स्टालिन | Will honor CM: Stalin | Patrika News

Investment : सीएम का करेंगे सम्मान : स्टालिन

locationचेन्नईPublished: Sep 05, 2019 06:10:02 pm

Submitted by:

shivali agrawal

डीएमके अध्यक्ष DMK chief एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि विदेश यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने बहुत सारी विदेशी कंपनियों के साथ राज्य में निवेश investment करने के लिए समझौता किया है।
अगर हुआ समझौते के मुताबिक विदेशी कंपनियों द्वारा राज्य में होगा निवेश

Investment : सीएम का करेंगे सम्मान : स्टालिन

Investment : सीएम का करेंगे सम्मान : स्टालिन

चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष DMK chief एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि विदेश यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने बहुत सारी विदेशी कंपनियों के साथ राज्य में निवेश investment करने के लिए समझौता किया है। अगर मुख्यमंत्री समझौता की गई कंपनियों को राज्य में निवेश करा देते हैं तो इसके लिए उनका डीएमके द्वारा सम्मान किया जाएगा। तिरुपुर में पार्टी के एक कार्यकर्ता की शादी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वालों की संख्या अगर बढ़ती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट २०१९ के दौरान राज्य में निवेश करने को तैयार हुई कंपनियों में अब तक कितनी कंपनियों ने निवेश किया है? उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के दौरान यूएस आधारित कंपनियों ने तमिलनाडु में 50 हजार करोड़ का निवेश करने की स्वीकृति दी है। न्यूयार्क में आयोजित निवेशकों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में समझौता दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिन मार्टिन, स्कूट्स फार्मा, नवितियम लैब्स, एस्पायर कंस्टिंग एंड जीलियन टेक्नोलॉजी, हल्दिया पेट्रोकेमिकल समेत अन्य कंपनियों ने तमिलनाडु में निवेश करने को लेकर स्वीकृति दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो