चेन्नई

मुख्यमंत्री से किंग तिरुमालै नायक वर्षगाठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने का किया जाएगा आग्रह: कदंबूर राजू

राज्य के सूचना प्रसार मंत्री कदंबूर राजू ने कहा कि किंग तिरुमालै नायक की वर्षगाठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं

चेन्नईJan 29, 2021 / 03:37 pm

Vishal Kesharwani

मुख्यमंत्री से किंग तिरुमालै नायक वर्षगाठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने का किया जाएगा आग्रह: कदंबूर राजू


मदुरै. राज्य के सूचना प्रसार मंत्री कदंबूर राजू ने कहा कि किंग तिरुमालै नायक की वर्षगाठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले कदंबूर राजू और कॉपरेशन मंत्री सेलूर के. राजू ने तिरुमालै नायक के 438वें जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बातचीत में कदंबूर ने कहा राज्य की पूर्व मुख्यमंंंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता ने कहा था कि नायक की जयंती राज्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा और 2016 से उसी अनुरूप मनाया भी जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी पर इस मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित करने को लेकर भी दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन ने वर्तमान के प्रतिमा को स्थापित किया था। वर्तमान में उनके कांसे की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग हो रही है और इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा भी की गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का आदेश भी दिया है। इससे पहले नायडू समुदाय समेत बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए महल पहुंचे थे। युवा लोग बाजे गाजे के साथ प्रतिमा के पास पहुंचे थे।

Home / Chennai / मुख्यमंत्री से किंग तिरुमालै नायक वर्षगाठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने का किया जाएगा आग्रह: कदंबूर राजू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.