इनमें 21,984 लोग तो ऐसे हैं जो बिना हेलमेट लगाए फर्राटा भर रहे थे। जबकि 18,035 लोग ऐसे थे जिन्होंने पिछली सीट पर हेलमेट नहीं लगाया था। चेन्नई में 23 मई से चलाया जा रहा डबल हेलमेट चेकिंग अभियान फिलहाल जारी रहेगा। अगर बाइक चलाने वाला और पीछे बैठने वाला बिना हेलमेट के पाया जाता है तो उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।
करीब 40 लाख की वसूली
यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों से 21.98 लाख रुपए और पिछली सीट पर हेलमेट नहीं पहनने वालों 18 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। यातायात नियमों का तोडने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। लोगों को जुर्माना से बचने के लिए हेलमेट लगाना है। यह उनकी सुरक्षा के लिए है। लोगों को डबल हेलमेट के प्रति जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ये अभियान चलाया है। फिलहाल ये अभियान जारी रहेगा। पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक के पेपर्स भी चेक कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सडक़ सुरक्षा को लेकर हेलमेट पर अभियान चलाने का फैसला ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने लिया है। 23 मई से पुलिस ने हेलमेट की चेकिंग की और जुर्माना लगाने के साथ ही सख्त हिदायत भी दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई ऐसे लोग हैं, जो जान की सुरक्षा का सोच छोडकऱ हेलमेट की अनदेखी करते हैं।