चेन्नई

१० माह की बच्ची को गोद में लेकर महिला ट्रेन के आगे कूदी, महिला की मौत

The child, who fell out of the track was seriously injured.
जबकि बच्ची, जो कि हाथ से छूट कर ट्रैक के बाहर गिरी, गंभीर रूप से घायल हो गई।

चेन्नईNov 25, 2019 / 02:22 pm

Vishal Kesharwani

१० माह की बच्ची को गोद में लेकर महिला ट्रेन के आगे कूदी, महिला की मौत

१० माह की बच्ची को गोद में लेकर महिला ट्रेन के आगे कूदी, महिला की मौत
-बच्ची जख्मी
कृष्णगिरी. जिले के होसूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला अपनी १० महीने की बच्ची को गोद में लेकर रफ्तार में आ रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। होसूर रेलवे पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना सुबह ७ बजे की है जब 25 वर्षीय महिला बच्ची को लेकर ट्रैक के पास खड़ी थी कि अचानक से धर्मपुरी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गई। घटना के बाद महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची, जो कि हाथ से छूट कर ट्रैक के बाहर गिरी, गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल में पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी दी गई

अधिकारियों ने बताया कि महिला द्वारा उठाए गए इस कदम के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। महिला और बच्ची के पहचान का पता लगाने के लिए पास के पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी दी गई है। होसूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Chennai / १० माह की बच्ची को गोद में लेकर महिला ट्रेन के आगे कूदी, महिला की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.