scriptwoman killed in saidapet railway station | Murder: सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला वेंडर की चाकू मारकर की हत्या | Patrika News

Murder: सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला वेंडर की चाकू मारकर की हत्या

locationचेन्नईPublished: Jul 21, 2023 03:44:25 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

सूत्रों के अनुसार महिला राजेश्वरी (34) आदम्बाक्कम में रहती थी और टे्रनों में नाश्ता, फल और अन्य खाने की सामान बेचती थी।

Murder: सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला वेंडर की चाकू मारकर की हत्या
Murder: सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला वेंडर की चाकू मारकर की हत्या

चेन्नई.

सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला को बुधवार रात चार लोगों के एक गिरोह ने चाकू से हमला कर दिया। गुरुवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। महिला उपनगरीय ट्रेनों में स्नैक्स और फल बेचकर गुजारा करती थी। सूत्रों के अनुसार महिला राजेश्वरी (34) आदम्बाक्कम में रहती थी और टे्रनों में नाश्ता, फल और अन्य खाने की सामान बेचती थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.