चेन्नईPublished: Jul 21, 2023 03:44:25 pm
PURUSHOTTAM REDDY
सूत्रों के अनुसार महिला राजेश्वरी (34) आदम्बाक्कम में रहती थी और टे्रनों में नाश्ता, फल और अन्य खाने की सामान बेचती थी।
चेन्नई.
सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला को बुधवार रात चार लोगों के एक गिरोह ने चाकू से हमला कर दिया। गुरुवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। महिला उपनगरीय ट्रेनों में स्नैक्स और फल बेचकर गुजारा करती थी। सूत्रों के अनुसार महिला राजेश्वरी (34) आदम्बाक्कम में रहती थी और टे्रनों में नाश्ता, फल और अन्य खाने की सामान बेचती थी।