chennai hindi news : चलती ट्रेन में महिला के गले से चेन झपटकर बदमाश फरार
आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में किया गया गिरफ्तार

चेन्नई. पति के साथ कोवै एक्सप्रेस से चेन्नई से कोयम्बत्तूर जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ और जीआरपीए की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता निवासी रामकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
- सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई आरोपी की पहचान
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर कुछ घंटो की कार्रवाई में उसे दबोच लिया गया। घटना शनिवार सुबह की है। कोयम्बत्तूर से सेवानिवृत्त एडीएसपी नंदकुमार और उनकी पत्नी शारदा नंदकुमार डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से कोयम्बत्तूर जाने वाली कोवै एक्सप्रेस में सवार हुए। शारदा कोच संख्या डी-१० की सीट संख्या ९६ पर बैठी हुई थी। ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना हो रही थी, उसी दौरान बदमाश ने झपटा मारकर तीन सवरन सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गया। शारदा ने आरपीएफ को फोन कर घटना की जानकारी दी। आरपीएफ पुलिस निरीक्षक %
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज