script

बेटी को मारकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

locationचेन्नईPublished: Oct 10, 2018 12:04:32 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– बेटी को मारकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
-बस की खराब हालत का वीडियो बनाने का मामलाटीएनएसटीसी ने बस चालक का निलंबित लिया वापस
 

Suicide,killed,Stress,mental,

बेटी को मारकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

मदुरै. मानसिक रूप से तनावग्रस्त एक महिला ने मंगलवार को अपनी तीन वर्षीया बेटी को मारने के बाद खुद ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि जयहिन्दपुरम निवासी सेंथिल कुमार जो कि चेन्नई में कार्य करता है की मुत्तुमारी के साथ चार साल पहले शादी हुई थी। मंगलवार सुबह उठी तो सेंथिल की मां ने मुत्तुकुमारी के गले पर रेतने का निशान और बच्ची विशाखा को बेहोशी की हालत में पाया। उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। उनकी सहायता से महिला और बच्ची को पास के एक अस्पताल लेकर गई, जहां चिकितसकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची जयहिन्दपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज चल रहा है।
—–
बस की खराब हालत का वीडियो बनाने का मामला
टीएनएसटीसी ने बस चालक का निलंबित लिया वापस
चेन्नई. बस की बिगड़ी हालत का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर चलाने को लेकर सोमवार को निलंबित किए गए बस चालक को मंगलवार को टीएनएसटीसी द्वारा वापस ड्यूटी पर ले लिया गया। निलंबन वापस होने के बाद पत्रकारों को चालक विजयकांत ने कहा कि वे काम पर वापस जाकर काफी खुश है। इस बात की उसे बेहद खुशी है कि टीएनएसटीसी के अधिकारियों को अहसास तो हुआ कि मुझे निलंबित करके उन्होंने ने गलत किया था। उसने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब शिकायतों पर सुनवाई हो सकेगी। साथ ही उसने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उसका समर्थन किया था। उल्लेखनीय है कि विजयकांत को सोमवार को इसलिए निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उसने बस की बिगड़ी हालत का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर चलाया था। निलंबन के बाद विजयकांत ने कहा था कि वह पिछले १२ साल से टीएनएसटीसी के बस ड्राइवर के तौर पर कार्य कर रहा है। बस की बिगड़ी हालत सुधारने को लेकर जब टीएनएसटीसी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो उसे वीडियो बनाना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो