scriptमहिला मधुमेह रोगी उच्चस्तरीय पीड़ा से अधिक प्रभावित | Women's Diabetes Patient Affects Higher Levels | Patrika News

महिला मधुमेह रोगी उच्चस्तरीय पीड़ा से अधिक प्रभावित

locationचेन्नईPublished: Mar 23, 2019 11:57:42 pm

एमवी डायबिटीज हॉस्पिटल तथा प्रो.एम. विश्वनाथन डायबिटीज रिसर्च सेंटर रायरपुरम की ओर से कराए गए हाल के शोध अध्ययन के अनुसार दक्षिण…

Women's Diabetes Patient Affects Higher Levels

Women’s Diabetes Patient Affects Higher Levels

चेन्नई।एमवी डायबिटीज हॉस्पिटल तथा प्रो.एम. विश्वनाथन डायबिटीज रिसर्च सेंटर रायरपुरम की ओर से कराए गए हाल के शोध अध्ययन के अनुसार दक्षिण भारत में उच्चस्तरीय पीड़ा (मधुमेह प्रबंधन में) से महिला मधुमेह रोगी पुरुष की अपेक्षा अधिक प्रभावित हैं। अध्ययन में यह बात सामने आई है कि मधुमेह से संबंधित पीड़ा से 55 प्रतिशत महिला एवं 22.5 प्रतिशत पुरुष प्रभावित हैं।

ये टाइप 2 मधुमेह (25 से 65 साल) के 400 रोगी थे। इस मौके पर विशेष मधुमेह स्वप्रबंधन शिक्षा तथा स्पोर्ट सर्विस जो रोगी के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है, लांच किया गया। रोगी इससे अपने मधुमेह का स्वयं प्रबंधन कर सकेंगे। इसमें सीधी बातचीत तथा ह्वट्स ऐप मोबाइल एप्लीकेशन शामिल है। इसके साथ ही हेल्दी माइंड इन डायबिटीज क्लिनिक की भी शुरुआत की गई। यहां मधुमेह रोगियों की (दुख आदि) जांच एवं निशुल्क काउंसलिंग की जाएगी।

इस मौके पर हॉस्पिटलल के प्रमुख डा.विजय विश्वनाथन ने कहा कि देश में 65 मिलियन लोग मधुमेह से प्रभावित हैं। इसका बड़ा कारण जीवनशैली है। उन्होंने कहा कि टाइप 2 डायबिटीज जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

इससे रेटीनोपैथी तथा हाइपरटेंशन की समस्या सामने आती है। इसकी जटिलताओं, नियंत्रण तथा इलाज के तौर तरीकों को जानना जरूरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो