चेन्नई

विश्व छात्र दिवस मनाया, हुई कई प्रतियोगिताएं

प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक (primery and higher secondary) कक्षाओं के छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं (competitiond) हुई जिनमें छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और विचार व्यक्त किए। अनुजा क्लेमेंट एवं के. शिवनेशन ने विजेताओं (winners) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

चेन्नईOct 23, 2019 / 03:21 pm

Dhannalal Sharma

विश्व छात्र दिवस मनाया, हुई कई प्रतियोगिताएं

चेन्नई. साहुकारपेट स्थित द हिंदू थियोलॉजिकल हायर सेकंडरी स्कूल में लायंस क्लब फोर्ट सेंट जॉर्ज द्वारा विश्व छात्र दिवस मनाया गया। क्लब की अध्यक्ष अनुजा क्लेमेंट के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विजन इंडिया पर ऑर्टोरिकल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कलाम का जन्मदिवस रोल मॉडल लीडर के रूप में
उन्होंने कहा यूएनओ ने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन शिक्षक, वैज्ञानिक और रोल मॉडल लीडर के रूप में घोषित किया है। मुख्य अतिथि साईं वर्षा फाउंडेशन के ट्रस्टी के. शिवनेशन एवं विशिष्ट अतिथि लाइफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया, जॉर्ज टाउन के जे.कुमार प्रिमल स्वामी थे। इस मौके पर प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं हुई जिनमें छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और विचार व्यक्त किए। अनुजा क्लेमेंट एवं के. शिवनेशन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बच्चों को मिली अंग्रेजी से तमिल डिक्शनरी
इस मौके पर जे. कुमार पेरुमाल स्वामी ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी से तमिल डिक्शनरी में अंग्रेजी वितरित की। लॉयन आर। मुरली, क्लब के कोषाध्यक्ष ने भागीदारी उपहारों को वितरित किया।
प्रधानाचार्य एस.भुवनेश्वरी ने आगंतुकों का स्वागत किया और प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचारी ने धन्यवाद ज्ञापित दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.